Thursday , November 21 2024
Letters

बाल-दिवस समारोह का वर्णन करते हुए माता जी को पत्र

ए 55/1
राजौरी गार्डन,
नई दिल्ली
दिनांक – 18, 6, 2017

आदरणीय माता जी,
सादर चरण-स्पर्श।

आपको यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि हमारे विद्यालय में 14 नवम्बर को बाल दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस दिन हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री ‘पण्डित जवाहर लाल नेहरू‘ का जन्म दिवस होता है। आपको यह जानकर और भी प्रसन्ता होगी कि जवाहर लाल नेहरू की भूमिका मैने ही निभाई थी और मुझे प्रथम पुरस्कार भी मिला।

इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्र के विधान सभा सदस्य हरिकृष्ण प्रसाद भी थे। हमारे हिन्दी के अध्यापक रामेश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर छात्रों ने चुटकुले, कहानियाँ, भाषण, खेल-कूद, देश भक्ति के गीत और नाटक, सामूहिक गान, मूक अभिनय आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीच-बीच में करतल की ध्वनि से हाल गूंज उठता था। मुख्य अतिथि ने जवाहर लाल नेहरू के कुछ संस्मरण सुनाए। शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रोत्साहन पुरस्कार देकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया गया। अंत में प्रधानाचार्य के आभार-भाषण के साथ कार्यक्रम समाप्त हो गया।

पिताजी को नमस्ते और नीटू को प्यार।

आपका स्नेह पात्र,
मोहन

Check Also

Letters

विद्यालय छोड़ने पर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र

सेवा में, श्रीमान् प्रधानाचार्य, राजकीय बाल विद्यालय, आनन्द पर्वत, दिल्ली। विषय: विद्यालय छोड़ने पर प्रमाण …

2 comments

  1. The spelling of bal is wrong