Thursday , November 21 2024
Children's Day

बाल दिवस पर विद्यार्थियों के लिए हिंदी निबंध

बाल दिवस पर हिंदी निबंध [2] ~ 700 Words

ब्रिटिश शासन के विरुद्ध स्वातंत्र्य संग्राम के प्रमुख सेनानी और भारतवर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का व्यक्तित्व बहुआयामी था। वह साहसी, निर्भय देशप्रेमी तो थे ही, एक महान विचारक, प्रतिभासम्पन्न लेखक, कुशल प्रशासक और अन्तर्राष्ट्रीय प्रश्नों की गहरी समझ रखनेवाले तथा विश्व में शान्ति स्थापित करने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करनेवाले शान्ति के देवदूत भी थे। उनका हृदय सात्विक भावों से परिपूर्ण था, वह मानवतावादी थे और बच्चों के प्रति अपार स्नेह की गंगा उनके हृदय में सदा प्रवाहित होती रहती थी। उन्हें फूलों में गुलाब प्रिय था जो उनकी जवाहर-बास्केट की शोभा बढ़ाता था। साथ ही गुलाब के फूल की तरह महकते तथा उसी की तरह सदा खिले रहनेवाले प्यारे, भोले बच्चे भी बहुत प्रिय थे। सौन्दर्य-प्रेमी होने के नाते भोले-भाले बच्चों के मासूम चेहरे, उनकी बाल-क्रीड़ाएँ उन्हें मुग्ध करती थीं। साथ ही वह यह भी जानते थे कि बच्चे ही भावी नागरिक बनकर देश का भविष्य बनेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी जब कभी आते-जाते खेलते, उछलते-कूदते बच्चों को देखते तो अपनी कार रुकवा कर, बाहर निकल कर उनमें घुलमिल जाते, कुछ को धूलभरे होने पर भी गोद में उठा लेते, उनसे बातें करते। उनके इसी निश्छल स्नेहपूर्ण व्यवहार को देखकर बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे। बच्चों से अपार स्नेह करनेवाले चाचा नेहरु की पावन स्मृति में ही उनका जन्मदिन 14 नवम्बर प्रतिवर्ष बाल-दिवस के राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है।

पंडित नेहरू का बच्चों के प्रति स्नेह और उनके व्यक्तित्व-विकास की चिन्ता केवल वैचारिक धरातल पर ही नहीं थे, इसके लिए उन्होंने अपने जीवनकाल में ही अनेक योजनाएँ बनाई और उनको अमली जामा पहनाया, उनके क्रियान्वयन में गहरी रूचि ली जिसके फलस्वरूप उन योजनाओं के फल शीघ्र ही भारत के बाल-समुदाय को लाभ पहुँचाने लगे। दिल्ली में रहने के कारण उनकी इन योजनाओं के सर्वाधीक प्रमाण हमें राजधानी में मिलते हैं। उन्हीं की प्रेरणा से इंडिया गेट के निकट राष्ट्रीय बाल-उद्यान बना जिसमें बालकों को खेलने-कूदने, व्यायाम करने और नौका-विहार की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। बहादुर शाह जफर मार्ग पर बाल-भवन की स्थपना हुई जहाँ बच्चों के मनोरंजन के अतिरिक्त उनकी प्रतिभा के विकास के लिए अनेक कला-प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं जैसे शंकर्स चित्र-कला प्रतियोगिता। बच्चों को सुरुचिपूर्ण, ज्ञानवर्धक, उनका मनोरंजन करनेवाली पुस्तकें कम दामों में उपलब्ध हों और बच्चों की पढने-लिखने में रूचि बढ़े इसके लिए चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट नामक संस्था की स्थापना का श्रेय भी पंडित नेहरु को है। बच्चों के प्रति प्रधानमंत्री का इतना प्यार और उनके विकास की चिन्ता को देखकर ही दिल्ली के बाहर अन्य प्रदेशों में भी बाल-मनोरंजन और बाल-विकास की संस्थाएँ बनीं जिनसे भारत के असंख्य बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

अपने परम हितैषी और प्यारे चाचा नेहरु के प्रति अपना सम्मान, आदर, श्रद्धा प्रकट करने के लिए समूचा राष्ट्र और विशेषकर बच्चे उके जन्मदिवस को बाल-दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं और बच्चों के हित की अनेक योजनाएँ आरम्भ की जाती हैं। इस दिवस को मनाने का प्रयोजन ही यह हैं कि भविष्य का निर्माण जिनके हाथों में है, उन बच्चों के लालन-पालन, शिक्षा-दीक्षा, उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए अधिकाधिक साधन और अवसर प्रदान किये जायें। हमारे समाज में अभी भी शोषण होता है: गरीबों और महिलाओं का ही नहीं मासूम बच्चों का भी। जिनका समय और शक्ति पढने-लिखने में लगनी चाहिए वे बाल-मजदूरी करते है। बाल-दिवस के अवसर पर इस शोषण के विरुद्द चेतना जगाई जाती है, कुछ कार्य भी किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के अन्तर्गत स्थापित यूनिसेफ जैसी संस्था भी सहयोग देती हैं।

बाल-दिवस मनाने की तैयारी हफ्ता-दस दिन पहले से शुरू हो जाती है। विभिन्न विद्यालय उस दिन आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी, उनका रिहर्सल करने लगते हैं। 14 नवम्बर को विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के दल अपनी-अपनी वेशभूषा में परेड करते हुए, मार्ग में अपने करतब दिखाते हुए जुलूस के रूप में बाल-पार्क, बाल-भवन जैसे स्थानों पर एकत्र होते हैं। वहाँ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जाते हैं, प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं, बच्चों को फल, मिठाई बाँटे जाते हैं, विजेताओं को पुरस्कार दिये जाते हैं। कुछ दल शान्तिवन जाकर चाचा नेहरू की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं। कुछ अन्य दल त्रिमूर्ति भवन स्थित स्न्ग्रहलय जाकर उन वस्तुओं को देखते है जिनका पंडित जी प्रयोग करते थे अथवा जो उन्हें भेंट के रूप में दी गई थीं। इस प्रकार यह दिवस देश के भावी नागरिकों के व्यक्तित्व निर्माण और विकास के लिए देश को चेतना प्रदान करने का दिन है।

Check Also

दिवाली पर 10 लाइन: प्रकाश का पर्व दीपावली पर दस पंक्तियाँ

दिवाली पर 10 लाइन: प्रकाश का पर्व दीपावली पर दस पंक्तियाँ

दिवाली पर 10 लाइन: दीवाली या दीपावली, भारत के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक …