Sunday , December 22 2024
General Knowledge Test August: अगस्त मासिक सामान्य ज्ञान क्विज

General Knowledge Test August: अगस्त मासिक सामान्य ज्ञान क्विज

General Knowledge Test August Month: NDA (National Defence Academy) Exam NDA or National Defence Exam is a national-level defense exam. This exam is conducted by the Union Public Service of India twice a year and any 12th-passed or appearing candidate can apply for this exam. This exam is conducted in two stages, in the first stage a written exam is conducted which comprises two papers. The first paper in the NDA exam is mathematics and the other paper is GAT (general ability test). The next stage in this exam is the SSB Interview. SSB Interview is a selection process of five days which includes many tests such as PPDT.

GK Test [3]

August Month Quiz Index:

GK & Current Affairs For NDA Exam:

Current Affairs Questions For NDA 2023 – Current Affairs Notes: As NDA-2 is about to take place, many NDA aspirants are also targeting NDA-1. Candidates must be aware that the NDA or National Defence Academy exam is among the most competitive exams in India. So to prepare for such a highly competitive exam, you need the right guidance. Actually, the NDA exam is conducted by UPSC (Union Public Service Commission), so it is normal for its difficulty level to be difficult. There is one more factor that increases the difficulty level of the NDA exam and that factor is the high number of applicants for the NDA exam. Every year, about a million of aspirants apply for this exam but only a few hundred candidates ultimately qualify for this exam. That’s why it becomes very important to know How to Choose the Best NDA Coaching Institute.

General Knowledge Test August Month: 20-08-2023

01.वंदे मातरम्‌‘ तथा ‘कर्मयोगी‘ अखबारों का प्रकाशन किस प्रसिद्ध क्रांतिकारी ने किया?

Answer 01.

महर्षि अरविंद घोष ने

1905 मे व्हाईसरॉय लॉर्ड कर्झन ने बंगाल का विभाजन किया। पुरे देश मे बंगाल के विभाजन के खिलाफ आंदोलन शुरु हुये। पूरा राष्ट्र इस विभाजन के खिलाफ उठ खडा हुवा। ऐसे समय में अरविन्द घोष जैसे क्रांतीकारक को चैन से बैठना नामुमकीन था। उन्होंने 1906 मे नोकरी का इस्तिफा दिया और सक्रिय राजकारण मे खुद को झोंक दिया। इसी साल अरविन्द घोष ने ‘वंदे मातरम्’ इस साप्ताहिक के सहसंपादन के रूप मे कार्य करना शुरु किया।

02. मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन थे?

Answer 02.

विनोबा भावे

रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड फिलीपींस के 7वें राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में दिया जाता है। इसकी स्थापना 1957 में की गई थी। सामाजिक सुधार के क्षेत्र में जो भी अच्छा काम करता है, उसे इस पुरस्कार से नवाजा जाता है। इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है। इस पुरस्कार की स्थापना के पीछे फिलीपींस सरकार के साथ-साथ रॉकफेलर सोसाइटी का भी योगदान है। यह सोसाइटी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।

03. भारतीय क्रिकेट के ‘भीष्म पितामह‘ किसे कहा जाता है?

Answer 03.

सी.के. नायडू

कोट्टारी कंकैया नायडु (Cottari Kanakaiya Nayudu, जन्म- 13 अक्टूबर, 1895, नागपुर, महाराष्ट्र; मृत्यु- 14 नवम्बर, 1967, इन्दौर) भारत की क्रिकेट टीम के प्रथम टेस्ट कप्तान रहे थे। सी. के. नायडू उस उम्र तक क्रिकेट खेलते रहे, जिसके बारे में सोचना भी आज के खिलाड़ियों के लिए दिवास्वप्न है। नायडू की उस समय की फिटनेस आज के उन खिलाड़ियों के लिए एक सबक है, जो दूसरे तीसरे मैच के बाद ही चोटिल हो जाते हैं। 37 साल की उम्र में जब आज खिलाडी रिटायर होने लगते है, तब सी. के. नायडू ने टेस्ट मैंच खेलना शुरू किया था। वह 68 साल तक फिट रहकर क्रिकेट खेलते रहे थे।

04. विश्व प्रसिद्ध अंगोरा ऊन किससे प्राप्त होती है?

Answer 04.

खरगोश से

अंगोरा बाल या अंगोरा फाइबर अंगोरा खरगोश द्वारा उत्पादित कोमल कोट को संदर्भित करता है । जबकि स्रोत जानवरों के नाम समान हैं, अंगोरा फाइबर मोहायर से अलग है , जो अंगोरा बकरी से आता है । अंगोरा फाइबर भी कश्मीरी से अलग है , जो कश्मीरी बकरी से आता है । अंगोरा अपनी कोमलता, पतले रेशों और जिसे बुनकर प्रभामंडल (फुलानापन) कहते हैं, के लिए जाना जाता है। यह अपनी रेशमी बनावट के लिए भी जाना जाता है। अंगोरा फाइबर के खोखले कोर के कारण यह ऊन की तुलना में अधिक गर्म और हल्का होता है। यह ऊन को तैरने का विशिष्ट एहसास भी देता है।

05. भारत में पृथक निर्वाचन पद्धति की शुरुआत कब हुई थी?

Answer 05.

1909 में

06. विश्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

Answer 06.

वाशिंगटन डी.सी. (अमरीका)

07. भारत की पहली महिला प्रशासनिक अधिकारी (IAS Officer) का नाम है?

Answer 07.

अन्ना राजम मल्होत्रा

वे 1951 बैच की आई॰ ए॰ एस॰ अधिकारी रहीं। ये महाराष्ट्र से थीं।

अन्ना का जन्म एर्नाकुलम में हुआ। पहले कालीकट और बाद में मद्रास में शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात उन्होने 1951 में भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की और भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। 1951 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित आर एन बनर्जी और चार आईसीएस अधिकारियों के शामिल साक्षात्कार बोर्ड में उन्हें काफी हतोत्साहित किया गया और उन्हें विदेश सेवा और केन्द्रीय सेवाओं को चुनने हेतु कहा गया, किन्तु उन्होने बिना हतोत्साहित हुए मद्रास काडर चुना और पहले प्रयास में ही उसी वर्ष उनका चयन हुआ। उनका प्रारंभिक नाम अन्ना जॉर्ज है। उन्हें १९८९ में भारत सरकार द्वारा प्रशासकीय सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। 17 सितम्बर 2018 को उनका निधन हो गया।

08. किस अधिनियम के तहत भारत में पहली बार महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला था?

Answer 08.

Mountengu Chemsford Sudhar (भारत शासन अधिनियम 1919)

09. स्वप्नों के अध्ययन को क्या कहा जाता है?

Answer 09.

Oneirology (औनीरोलॉजी)

10. भारी जल (Heavy water) किस तापमान पर जम जाता है?

Answer 10.

3.8 डिग्री सैंटीग्रेड पर

Check Also

General Knowledge Test May Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test May Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test May Month: General knowledge refers to the broad and comprehensive understanding of …