Wednesday , January 22 2025
General Knowledge Test July Month: Current Affairs GK Quiz Exam

General Knowledge Test July Month: Current Affairs GK Quiz Exam

General Knowledge Test July Month: Current Affairs Quiz section provides latest and best daily current affairs 2023-2024 for UPSC, IAS / PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC and other competition exams.

GK Test [2]

July Month Quiz Index:

GK & Current Affairs For NDA Exam:

NDA Exam is conducted by Union Public Service two times a year to select candidates for National Defence Academy and Naval Academy. Candidates who successfully qualify for the NDA Exam are trained in National Defence Academy, Khadakwasla, and Naval Academy, Ezhimala. Candidates who are selected for National Defence Academy or Naval Academy are called Gentleman Cadets (GCs) and GCs go through holistic training that includes service subjects, field area training and weapon training, etc. After successful training of 3 years, GCs are sent to their parent academy which are IMA, INA, and AFA for further service-specific training.

General Knowledge Test July Month: 09-07-2023

01. खट्टे फलों में कौन-सा एसिड होता है?

Answer 01.

साइंट्रिक एसिड

Citric Acid is an organic compound with the chemical formula HOC(CH₂CO₂H)₂. It is a colorless weak organic acid. It occurs naturally in citrus fruits. In biochemistry, it is an intermediate in the citric acid cycle, which occurs in the metabolism of all aerobic organisms.

02. भारत में प्रधानमंत्री के औहदे को क्‍या माना जाता है?

Answer 02.

कार्यकारी प्रमुख

  • अमरीका की गणतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता का केन्द्र बिन्दु वहाँ के राष्ट्रपति हैं। वे जनता के प्रति उत्तरदायी हैं।
  • भारत की गणतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता का केन्द्र बिन्दु प्रधानमंत्री हैं। वे जनता के प्रति उत्तरदायी हैं।

03. बॉक्सर इवांडर होलीफ़ील्ड को किस नाम से जाना जाता?

Answer 03.

द रियल डील (The Real Deal)

इवांडर होलीफ़ील्ड अमेरिका के पैशेवर मुक्केबाज हैं जिन्होंने 1984 से 2011 तक प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

Evander Holyfield is an American former professional boxer who competed between 1984 and 2011. He reigned as the undisputed champion at cruiserweight in the late 1980s and at heavyweight in the early 1990s, and is the only boxer in history to win the undisputed championship in two weight classes in the three belt era.

04. भारत में प्रोफ़ेशनल 20-20 क्रिकेट लीग को क्या कहते हैं?

Answer 04.

इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.)

The Indian Premier League is a men’s Twenty20 cricket league that is annually held in India and contested by ten city-based franchise teams. The BCCI founded the league in 2007. The competition is usually held in summer between March and May every year.

05. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (इसरो) का मुख्यालय कहां है?

Answer 05.

बेंगलुरु – Bengaluru (also called Bangalore) is the capital of India’s southern Karnataka state

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (संक्षेप में इसरो) (Indian Space Research Organisation, ISRO) भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है जिसका मुख्यालय बंगलौर में है। इस संस्थान में लगभग सत्रह हजार कर्मचारी एवं वैज्ञानिक कार्यरत हैं। संस्थान का मुख्य कार्य भारत के लिये अंतरिक्ष सम्बधी तकनीक उपलब्ध करवाना है। अन्तरिक्ष कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में उपग्रहों, प्रमोचक यानों, परिज्ञापी राकेटों और भू-प्रणालियों का विकास शामिल है।

06. भारत में ‘ब्लू सिटी‘ के नाम से किस शहर को जाना जाता है?

Answer 06.

जोधपुर (राजस्थान)

राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा नगर है। राव जोधा ने 12 मई, 1459 ई. ने यहां के स्थानीय आदिवासी भील राजा को हराकर आधुनिक जोधपुर शहर की स्थापना की और नामकरण उन्हीं के नाम पर किया। इसकी जनसंख्या 10 लाख के पार हो जाने के बाद इसे राजस्थान का दूसरा “महानगर” घोषित कर दिया गया था। यह यहां के ऐतिहासिक रजवाड़े मारवाड़ की इसी नाम की राजधानी भी हुआ करता था। जोधपुर थार के रेगिस्तान के बीच अपने ढेरों शानदार महलों, दुर्गों और मन्दिरों वाला प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है। वर्ष पर्यन्त चमकते सूर्य वाले मौसम के कारण इसे “सूर्य नगरी” भी कहा जाता है। यहां स्थित मेहरानगढ़ दुर्ग को घेरे हुए हजारों नीले मकानों के कारण इसे “नीली नगरी” के नाम से भी जाना जाता था। यहां के पुराने शहर का अधिकांश भाग इस दुर्ग को घेरे हुए बसा है, जिसकी प्रहरी दीवार में कई द्वार बने हुए हैं, हालांकि पिछले कुछ दशकों में इस दीवार के बाहर भी नगर का वृहत प्रसार हुआ है। जोधपुर की भौगोलिक स्थिति राजस्थान के भौगोलिक केन्द्र के निकट ही है, जिसके कारण ये नगर पर्यटकों के लिये राज्य भर में भ्रमण के लिये उपयुक्त आधार केन्द्र का कार्य करता है। वर्ष २०१४ के विश्व के अति विशेष आवास स्थानों की सूची में प्रथम स्थान पाया था। एक तमिल सिनेमा, आई, जो कि अब तक की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी सिनेमा शोगी, की शूटिंग भी यहां हुई थी।

07. धावक मिल्खा सिंह को किस नाम से जाना जाता है?

Answer 07.

द फ्लाइंग सिख (The Flying Sikh)

मिल्खा सिंह (20 नवंबर 1929 – 18 जून 2021), जिन्हें “द फ्लाइंग सिख” के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय ट्रैक और फील्ड धावक थे, जो भारतीय सेना में सेवा करते समय इस खेल से परिचित हुए थे। वह एशियाई खेलों के साथ-साथ राष्ट्रमंडल खेलों में 400 मीटर में स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र एथलीट हैं। उन्होंने 1958 और 1962 के एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने मेलबर्न में 1956 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, रोम में 1960 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और टोक्यो में 1964 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें सम्मानित किया गया पद्म श्री, उनकी खेल उपलब्धियों के सम्मान में, भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान।

जिस दौड़ के लिए सिंह को सबसे ज्यादा याद किया गया वह 1960 के ओलंपिक खेलों में 400 मीटर फाइनल में उनका चौथा स्थान था, जिसमें उन्होंने पसंदीदा में से एक के रूप में प्रवेश किया था। उन्होंने दौड़ को 200 मीटर तक आगे बढ़ाया और फिर आगे निकल गए, जिससे अन्य लोग उनसे आगे निकल गए। दौड़ में कई रिकॉर्ड तोड़े गए, जिसके लिए फोटो-फिनिश की आवश्यकता थी और अमेरिकी ओटिस डेविस को जर्मन कार्ल कॉफमैन पर एक सेकंड के सौवें हिस्से से विजेता घोषित किया गया। सिंह का 45.73 सेकंड का चौथा स्थान लगभग 40 वर्षों का भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड था।

शुरुआत से ही भारत के विभाजन के दौरान उन्हें अनाथ और विस्थापित होते देखा गया , सिंह अपने देश में एक खेल आइकन बन गए हैं। 2008 में, पत्रकार रोहित बृजनाथ ने सिंह को “भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन एथलीट” बताया।

08.ट्विन सिटीज‘ भारत के कौन से दो शहरों को कहा जाता है?

Answer 08.

हैदराबाद और सिकंदराबाद को

Twin cities are a special case of two neighboring cities or urban centres that grow into a single conurbation – or narrowly separated urban areas – over time. There are no formal criteria, but twin cities are generally comparable in status and size, though not necessarily equal; a city and a substantially smaller suburb would not typically qualify, even if they were once separate. Tri-cities and quad cities are similar phenomena involving three or four municipalities.

09. किस भास्तीय ने ‘प्रबुद्ध भारत‘ पत्रिका शुरू की थी?

Answer 09.

स्वामी विवेकानंद

Prabuddha Bharata is an English-language monthly journal of the Ramakrishna Order, in publication since July 1896. It carries articles and translations by monks, scholars, and other writers on humanities and social sciences including religious, psychological, historical, and cultural themes.

प्रबुद्ध भारत (Prabuddha Bharata) रामकृष्ण मिशन द्वारा प्रकाशित अंग्रेजी मासिक पत्रिका है। इसका प्रकाशन सन् 1896 से होता आ रहा है। इसमें भिक्षुओं, साधुओं एवं सन्यासियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक विषयों पर लेख होते हैं। इसका सम्पादन उत्तराखण्ड के मायावती स्थित अद्वैत आश्रम से होता है किन्तु प्रकाशन एवं मुद्रण कोलकाता से होता है। रामक्रष्ण परम हस काली मन्दिर के उपासक थे इनका वास्तविक नाम गदाधर था और इनकी पत्नी का नाम शारदा मणि था।

10. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कौन हैं?

Answer 10.

एकनाथ शिंदे

Check Also

General Knowledge Test May Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test May Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test May Month: General knowledge refers to the broad and comprehensive understanding of …