Sunday , December 22 2024
General Knowledge Test June Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test June Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test June Month: 11-06-2023

General Knowledge Test June Month: General knowledge refers to a broad understanding of various subjects and facts about the world, which are not limited to a specific domain or specialization. It encompasses a wide range of information that is commonly known and considered essential for educated individuals.

General knowledge includes topics such as history, geography, science, literature, arts, sports, politics, current affairs, popular culture, and more. It involves factual knowledge about important events, significant figures, scientific principles, geographical locations, cultural aspects, and other general information that is useful in everyday conversations, educational pursuits, and trivia games.

Having a good grasp of general knowledge helps individuals to better understand the world around them, engage in meaningful discussions, make informed decisions, and be well-rounded individuals. It is often acquired through formal education, reading books, newspapers, and magazines, watching documentaries, staying updated with current events, and actively seeking information about various topics.

GK Test [2]

June Month Quiz Index:

General Knowledge Test June Month: 11-06-2023

01. एक खगोलीय इकाई (Astronomical Unit) किसके बीच की औसत दूरी है?

Answer 01.

पृथ्वी और सूर्य

खगोलीय इकाई (AU या au या a.u. या यद कदा ua) लम्बाई की इकाई है, जो लगभग 150 मिलियन किलोमीटर है और पृथ्वी से सूर्य की दूरी पर आधारित है। इसकी सही सही मान है 149,597,870,691 ± 30 मीटर (लगभग 150 मिलियन किलोमीटर या 93 मिलियन मील).

इसका चिन्ह ua अन्तर्राष्ट्रीय भार एवं माप ब्यूरो द्वारा अनुमोदित लेकिन अंग्रेजी बोलते देशों में इसका उल्टा रूप – au – प्रचलित है।

02. ‘हंटर कमेटी’ की नियुक्ति किस घटना की जांच के लिए की गई थी?

Answer 02.

जलियांवाला बाग नरसंहार

अप्रैल 13, 1919 – जलियाँवाला बाग नरसंहार:

रॉलट कानून पारित करने के बाद, पंजाब सरकार ने इसके विरुद्ध होने वाली सभी गतिविधियों को दबाने का बीड़ा उठाया।

13 अप्रैल, 1919, को लोग बैसाखी का त्योहार मनाने के लिए एकत्रित हुए थे। हालाँकि, राष्ट्रीय अभिलेखागार में मौजूद दस्तावेजों के अनुसार, अंग्रेज़ी सरकार ने इसे एक राजनीतिक सभा के रूप में देखा।

जनरल डायर के गैरकानूनी सभा को प्रतिबंधित करने वाले आदेशों के विरुद्ध लोग जलियाँवाला बाग में इकट्ठा हुए, जहाँ दो प्रस्तावों पर चर्चा की जानी थी; एक था 10 अप्रैल को हुई गोलीबारी की निंदा, और दूसरा, अंग्रेज़ अधिकारियों से भारतीय नेताओं को रिहा करने का अनुरोध।

जब यह खबर ब्रिगेडियर-जनरल डायर तक पहुँची, तो वह अपने सैनिकों के साथ बाग की ओर चला। उसने बाग में प्रवेश करके अपने सैनिकों को तैनात किया और उन्हें बिना किसी चेतावनी के गोलियाँ चलाने का आदेश दे दिया। लोग बाहर जाने वाले द्वारों की तरफ भागे, लेकिन डायर ने अपने सैनिकों को निकास-द्वारों पर गोली चलाने का निर्देश दिया।

गोलीबारी 10 -15 मिनटों तक जारी रही। 1650 राउंड चलाए गए। गोलियाँ खत्म होने के बाद ही गोलीबारी बंद हुई। जनरल डायर और श्री इरविंग द्वारा दी गई मृतकों की कुल अनुमानित संख्या 291 थी। परंतु मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता वाली एक समिति की रिपोर्ट सहित अन्य रिपोर्टों में मृतकों की संख्या 500 से अधिक बताई गई थी।

हंटर आयोग:

14 अक्टूबर 1919 को नरसंहार के बारे में जाँच-पड़ताल करने के लिए उपद्रव जाँच समिति का गठन किया गया। यह बाद में हंटर आयोग के नाम से जानी गई।

हंटर आयोग को सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के औचित्य या अनौचित्य पर अपना निर्णय देने के लिए निर्देशित किया गया था। अमृतसर में गड़बड़ी के दौरान प्रशासन में शामिल जनरल डायर और श्री इरविंग सहित सभी ब्रिटिश अधिकारियों से पूछताछ की गई।

03. ‘ग्रीन मफलर’ किससे संबंधित है ?

Answer 03.

ध्वनि प्रदूषण

ग्रीन मफलर आबादी वाले क्षेत्रों या शोर वाले स्थानों के चारों ओर 4-6 पंक्तियों में लगाकर ध्वनि प्रदूषण को कम करने की एक तकनीक है। आइए जानें कि ग्रीन मफलर योजना क्या है, पेड़ों को बफर क्यों कहा जाता है, पेड़ ध्वनि प्रदूषण को कम करने में कैसे मदद करते हैं।

04. संचार के ‘एरिस्टोटल मॉडल’ का आधार क्या है?

Answer 04.

समाज और सामाजिक संरचना

संचार का अरस्तू मॉडल व्यापक रूप से स्वीकृत और संचार का सबसे सामान्य मॉडल है जहां प्रेषक प्राप्तकर्ताओं को उन्हें प्रभावित करने और उन्हें प्रतिक्रिया देने और तदनुसार कार्य करने के लिए सूचना या संदेश भेजता है।

05. पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) का आयोजन कब किया गया था?

Answer 05.

वर्ष 1930 में

राष्ट्रमण्डल खेल (Commonwealth Games) ब्रिटिश राष्ट्रमण्डल देशों के अन्तर्गत आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता है। 19वें राष्ट्रमंडल खेलों की मेज़बानी दिल्ली, भारत को सौंपी गई। इससे पहले भारत 1982 में एशियाई खेलों की मेज़बानी कर चुका था। एशिया में भी यह 1998 के क्वालालंपुर, मलेशिया के बाद दूसरा बड़ा आयोजन था। भारत में हुए 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 71 देशों ने भाग लिया। 2014 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेज़बानी ग्लासगो (स्कॉटलैण्ड और ब्रिटेन) को सौंपी गई।

06. ‘कवि सुमित्रानंदन पंत’ का मूल नाम क्या था?

Answer 06.

गोसांई दत्त

सुमित्रानंदन पंत नये युग के प्रवर्तक के रूप में आधुनिक हिन्दी साहित्य में उदित हुए। सुमित्रानंदन पंत ऐसे साहित्यकारों में गिने जाते हैं, जिनका प्रकृति चित्रण समकालीन कवियों में सबसे बेहतरीन था। आकर्षक व्यक्तित्व के धनी सुमित्रानंदन पंत के बारे में साहित्यकार राजेन्द्र यादव कहते हैं कि ‘पंत अंग्रेज़ी के रूमानी कवियों जैसी वेशभूषा में रहकर प्रकृति केन्द्रित साहित्य लिखते थे।’ जन्म के महज छह घंटे के भीतर उन्होंने अपनी माँ को खो दिया। पंत लोगों से बहुत जल्द प्रभावित हो जाते थे। पंत ने महात्मा गाँधी और कार्ल मार्क्‍स से प्रभावित होकर उन पर रचनाएँ लिख डालीं। हिंदी साहित्य के विलियम वर्ड्सवर्थ कहे जाने वाले इस कवि ने महानायक अमिताभ बच्चन को ‘अमिताभ’ नाम दिया था। पद्मभूषण, ज्ञानपीठ पुरस्कार और साहित्य अकादमी पुरस्कारों से नवाजे जा चुके पंत की रचनाओं में समाज के यथार्थ के साथ-साथ प्रकृति और मनुष्य की सत्ता के बीच टकराव भी होता था। हरिवंश राय ‘बच्चन’ और श्री अरविंदो के साथ उनकी ज़िंदगी के अच्छे दिन गुजरे। आधी सदी से भी अधिक लंबे उनके रचनाकाल में आधुनिक हिंदी कविता का एक पूरा युग समाया हुआ है।

07. पेड़ों की कतारों के मध्य फसलें उगाने की प्रणाली को क्या कहा जाता है?

Answer 07.

तोंग्या प्रणाली

तौंग्या शब्द बर्मी शब्द से बना है, जिसमें “तौंग” का अर्थ है पहाड़ी और “या” का अर्थ है खेती यानी पहाड़ियों में खेती।

परिभाषा:

तौंग्या भी एक स्थानान्तरित खेती है जिसमें कृषकों को वन वृक्ष लगाने और वन वृक्षों की पंक्तियों के बीच कृषि फसलों को एक साथ उगाने की अनुमति दी जाती है और लगभग 3-5 वर्षों के लिए साफ किया जाता है। इसके बाद जमीन के दूसरे हिस्से में शिफ्ट करें।

08. ‘इलेक्ट्रा गोल्ड कप’ किस खेल से संबंधित है?

Answer 08.

टेबल टैनिस

इलेक्ट्रा गोल्ड कप‘ (Electra Gold Cup) टेबल टेनिस खेल से संबंधित है। यह खेल पुरुष एवं महिलाओं दोनों में ही खेला जाता है। खेल प्रारम्भ होने से पूर्व दोनों टीमों के बीच टॉस होता है। टॉस जीतने वाला अपनी दिशा चुनता है और सर्विस करता है। वह चाहे तो विपक्षी टीम अथवा खिलाड़ी को भी दिशा चुनने का अधिकार दे सकता है। युगल खेल में सर्विस करने वाली टीम को अधिकार होता है कि वह तय करे कि कौन-सा खिलाड़ी पहले पांच सर्विस करेगा। इस खेल में सर्विस का महत्वपूर्ण स्थान है। यह खेल प्राय: 1, 3 अथवा 5 खेलों का होता है जिनमें से 1, 2 व 3 खेल जीतना आवश्यक है।

09. इंटरनेट मेल पते के @ के बाद वाले भाग को क्या कहा जाता है?

Answer 09.

डोमेन

Email Address में @ के बाद वाला भाग Domain Name होता है. यह उस Server / Computer का नाम होता है, जहाँ से Internet के द्वारा हमारी सुचनाओं का आदान-प्रदान होता है.

10. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 123 किससे संबंधित है ?

Answer 10.

राष्ट्रपति के अध्यादेश से

Article 123 deals with the ordinance-making power of the President

राष्ट्रपति के पास कई विधायी शक्तियाँ हैं और यह शक्ति उनमें से एक है। वह केवल इन परिस्थितियों में अध्यादेश प्रख्यापित कर सकता है: जब दोनों सदनों या दोनों में से किसी एक सदन का सत्र न चल रहा हो।

Check Also

General Knowledge Test April: बैंक परीक्षा प्रश्न के लिए जीके प्रश्न और उत्तर

General Knowledge Test April Month: बैंकिंग सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

General Knowledge Test April: The banking sector plays a crucial role in India’s economy, making …