Sunday , December 22 2024
General Knowledge Test June Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test June Month: बुद्धि परीक्षण

GK Test [8]

June Month Quiz Index:

General Knowledge Test June Month: 23-06-2024

01. ‘अर्जुन पुरस्कार’ किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं?

Answer 01.

खेल-कूद

02. भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

Answer 02.

पांच वर्ष का

03. कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारत के पश्चिमी छोर से होकर गुजरती है?

Answer 03.

पश्चिमी घाट (Western Ghats)

04. सिंधु घाटी की सभ्यता किस विशेषता के लिए जानी जाती है?

Answer 04.

जल प्रबंधन प्रणाली के लिए

05. किसने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरा कार्यकाल प्राप्त किया है?

Answer 05.

Cyril Ramaphosa (सिरिल रामाफोसा)

Matamela Cyril Ramaphosa is a South African businessman and politician serving as the 5th and current president of South Africa since 2018. A former anti-apartheid activist and trade union leader, Ramaphosa is also the president of the African National Congress

06. किस प्रक्रिया के द्वारा पौधे अपना भोजन स्वयं बनाते हैं?

Answer 06.

Photosynthesis (प्रकाश-संश्लेषण)

07. उस एकमात्र पक्षी का नाम बताइए, जो पीछे की ओर उड़ सकता है?

Answer 07.

हमिंगबर्ड

पक्षियों की दुनिया में हमिंगबर्ड़ या गुंजन पक्षी ही ऐसा एक पक्षी है जो पीछे की ओर उड़ने में सक्षम है. यह पक्षी इस तरह से पीछे उड़ पाता है कि जिससे ऐसा लगता है कि किसी ने इसमें रिवर्स गियर लगा दिया हो. इसमें यह क्षमता इनकी खास पंखों और मांसपेशियों की सरंचना की वजह से आती है.

08. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े लिविंग स्ट्रक्चर का नाम क्या है, जो मछलियों की, 1500 से अधिक प्रजातियों का घर है?

Answer 08.

ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef)

The Great Barrier Reef, which extends for over 2,300 kilometers (1429 miles) along the northeastern coast of Australia, is home to over 9,000 known species. There are likely many more—new discoveries are frequently being made, including a new species of branching coral discovered in 2017. This richness and uniqueness make the reef crucial for tourism and the Australian economy—it attracts at least 1.6 million visitors every year. Yet the reef’s true value, its biodiversity, extends far beyond dollars and cents.

09. की-बोर्ड पर केवल एक पंक्ति के अक्षरों का इस्तेमाल करके लिखा जा सकने वाला सबसे लंबा शब्द क्या है?

Answer 09.

टाइपराइटर (Typewriter)

10. हमारे सोलर सिस्टम का सबसे ठंडा ग्रह कौन-सा है?

Answer 10.

यूरेनस (अरुण ग्रह)

Check Also

General Knowledge Test April: बैंक परीक्षा प्रश्न के लिए जीके प्रश्न और उत्तर

General Knowledge Test April Month: बैंकिंग सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

General Knowledge Test April: The banking sector plays a crucial role in India’s economy, making …