Tuesday , December 3 2024
General Knowledge Test March: Multiple Choice Questions for NDA

General Knowledge Test March: रेलवे परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान

GK Test [2]

March Month Quiz Index:

General Knowledge Test March Month: 10-03-2024

01. हाल ही में ‘यार्स मिसाइल’ किस देश ने विकसित की है?

Answer 01.

रूस

02. चांद की प्रकृति, इसके उद्भव तथा गति इत्यादि के वैज्ञानिक अध्ययन को क्या कहते हैं?

Answer 02.

सेलेनोलॉजी (Selenology)

Selenology: The scientific study of the Moon. The scientific study of the Moon’s movements in the heavens and the kinetic influences it has upon and it receives from other astronomical bodies.

03. हमारे सौरमंडल के किस ग्रह में छल्ले पाए जाते हैं?

Answer 03.

शनि

04. वेनिस (इटली) में चलने वाली छोटी नावों को क्या कहते हैं?

Answer 04.

गोंडोला नाव

Gondola rides can be a bit expensive and out of budget for the regular traveller. If a gondola ride is an activity on your bucket list, keep aside between €80 – €100. Though it may be a bit expensive, the ride is about 40 minutes long, so it’s not a short ride!

Another thing to expect is that not all gondoliers are singers. If you would like a gondolier singer, you may need to book a specific type and pay a bit extra.

05. हैदराबाद शहर पाकिस्तान में भी है – सही या गलत?

Answer 05.

सही

06. पृथ्वी के भू-भाग का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है ?

Answer 06.

अफ्रीका

07. रायपुर किस भारतीय राज्य की राजधानी है?

Answer 07.

छत्तीसगढ़ की

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भारत का 26वाँ राज्य है। भारत में विशेषत: दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिनका नाम विशेष कारणों से धीरे धीरे बदल गया। पहला ‘मगध’, जो बौद्ध विहारों के कारण ‘बिहार’ बन गया और दूसरा ‘दक्षिण कौशल’, जो ‘छत्तीस गढ़ों’ को अपने में समाहित रखने के कारण ‘छत्तीसगढ़’ बन गया। ये दोनों ही क्षेत्र प्राचीन काल से भारत को गौरवान्वित करते रहे हैं। ‘छत्तीसगढ़’ पौराणिक काल से ही विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केन्द्र रहा है। यहाँ के प्राचीन मन्दिर तथा उनके भग्नावशेष बताते हैं कि यहाँ वैष्णव, शैव, शाक्त और बौद्ध के साथ ही साथ अनेक आर्य तथा अनार्य संस्कृतियों का समय-समय पर प्रभाव रहा है।

08. इस समय भारत का ‘कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (Controller and Auditor General of India)’ कौन है?

Answer 08.

गिरीश चंद्र मुर्मू

भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (Controller and Auditor General of India; संक्षिप्त नाम: CAG कैग), भारतीय संविधान के अध्याय ५ द्वारा स्थापित एक प्राधिकारी है जो भारत सरकार तथा सभी प्रादेशिक सरकारों के सभी तरह के लेखों का अंकेक्षण करता है। वह सरकार के स्वामित्व वाली कम्पनियों का भी अंकेक्षण करता है। उसकी रिपोर्ट पर सार्वजनिक लेखा समितियाँ ध्यान देती है। भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक एक स्वतंत्र संस्था के रूप में कार्य करते हैं और इस पर सरकार का नियंत्रण नहीं होता| भारत के नियंत्रण और महालेखापरीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती हैं| नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक ही भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा का भी मुखिया होता है। इस समय पूरे भारत की इस सार्वजनिक संस्था में ५८ हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

09. शुक्र ग्रह के कितने चांद हैं?

Answer 09.

कोई नहीं

10. ‘मेघालय’ का अर्थ क्या है?

Answer 10.

बादलों का घर

मेघालय (Meghalaya) भारत के उत्तर पूर्व में एक राज्य है। मेघालय का निर्माण असम के अंतर्गत 2 अप्रैल, 1970 को एक स्‍वतंत्र राज्‍य के रूप में किया गया। इसे पूर्व का स्कॉटलैण्ड भी कहा जाता है। पूर्ण राज्‍य मेघालय 21 जनवरी, 1972 को बना। इसकी उत्तरी और पूर्वी सीमाएं असम से और दक्षिणी तथा पश्चिमी सीमाएं बांग्लादेश से मिलती हैं। मेघालय का शाब्दिक अर्थ है मेघों का आलय अर्थात बादलों का घर। मेघालय मूलत: एक पहाड़ी राज्‍य है। यहाँ खासी, जैंतिया और गारों आदिवासी समुदाय के लोग मुख्यत: रहते हैं। मेघालय के मध्‍य और पूर्वी भाग में खासी और जैंतिया पहाड़ियाँ और एक विशाल पठारी क्षेत्र है। यहाँ विस्‍तृत मैदान, पहाडियां और नदी, घाटियां हैं। पहाड की तलहटी पर समतल भूमि की संकरी पट्टी बांग्लादेश की अंतरराष्‍ट्रीय सीमा के साथ लगी है।

Check Also

General Knowledge Test April: बैंक परीक्षा प्रश्न के लिए जीके प्रश्न और उत्तर

General Knowledge Test April Month: बैंकिंग सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

General Knowledge Test April: The banking sector plays a crucial role in India’s economy, making …