Saturday , January 25 2025
General Knowledge Test May Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test May Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test May Month: 07-05-2023

One of most important definite guides to crack Indian Government Entrance Exams. Covering all GK subject tests in single unit test series is the best way to capitalize maximum opportunities. Static is a movement of learning and with the Static GK Mock Test, candidates don’t require a lot of depth in online and book research to find relevant questions. Also, one has to search for answers to memories, the Q&A, sounds like a brainstorming session. With testbook’s static general knowledge mock tests, this brainstorming session becomes an attempt and learn session, and the time you didn’t have control over, becomes useful to prepare more then attempt again.

GK Test [2]

May Month Quiz Index:

01. हॉकी के खेल में ‘पैनल्टी स्ट्रोक’ कितनी दूरी से लिया जाता है?

Answer 01.

6.4 मीटर

02. विनोबा भावे ने ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ कहां से आरम्भ किया था?

Answer 03.

पवनार (महाराष्ट्र)

03. हिमाचल प्रदेश का राज्य वृक्ष कौन-सा है?

Answer 03.

देवदार

04. विश्व बैंक के कुल कितने सदस्य हैं?

Answer 04.

189

05. विश्व का पहला ‘खादी टिकट’ किसने व कब जारी किया था?

Answer 05.

भारतीय डाक विभाग ने 12 फरवरी 2011 को (इस पर गांधी जी कौ फोटो छपी थी और मूल्य था 100 रुपए)

06. मैराथन दौड़ में धावक को कितनी दूरी तय करनी पड़ती है?

Answer 06.

42.195 किलोमीटर (26 मील और 385 गज)

मैराथन लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता है जिसकी आधिकारिक दूरी 42.195 किलोमीटर (26 मील और 385 गज) है, यह आमतौर पर सड़क दौड़ के तौर पर दौड़ी जाती है। यह दौड़ यूनानी सैनिक फ़िडिप्पिडिस की एक हरकारे के तौर पर मैराथन के युद्ध (इसी से दौड़ का नाम पड़ा) से एथेंस तक की दौड़ की याद में स्थापित की गई थी। इस किंवदंती की सच्चाई में शक है, हेरोडोटस के वृत्तांत में खास तौर पर विरोधाभास मिलता है।

1896 के ओलंपिक खेल में मैराथन एक नायाब दौड़ थी, हालाँकि दूरी का मानकीकरण 1921 तक ही हो पाया। पूरी दुनिया में हर साल 500 मैराथन आयोजित होते हैं, इनमें अधिकांश धावक शौकिया होते हैं। बड़े मैराथनों में दसियों हज़ारों धावक भी हो सकते हैं।

07. विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है?

Answer 07.

एन्जिल जलप्रपात

वेनेज़ुएला का एक झरना है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा जलप्रपात है जिसकी ऊंचाई 979 मी॰ (3,212 फीट) है और गहराई 807 मी॰ (2,648 फीट) है। यह जलप्रपात वेनेजुएला के बोलिवर राज्य के ग्रान सबाना क्षेत्र में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, कानाईमा राष्ट्रीय उद्यान (स्पैनिश: पार्के नेशिनल कैनाईमा), में ऑयनटेपुई पर्वत से गिरता है।

जलप्रपात की ऊंचाई इतनी अधिक है कि पानी नीचे ज़मीन पर गिरने से पहले ही वाष्प बन जाता है या तेज हवा द्वारा धुंध के रूप में दूर ले जाया जाता है। जलप्रपात का आधार केरेप नदी से जुड़ा हुआ है (वैकल्पिक रूप से रियो गौया के रूप में ज्ञात), जो कराओ नदी की सहायक-नदी चुरून नदी से मिलता है।

08. विश्व का सबसे बड़ा ‘नदी द्वीप’ कौन-सा है?

Answer 08.

माजुली द्वीप (असम में ब्रह्मपुत्र नदी में)

09. यूक्रेन का राष्ट्रपति कौन है?

Answer 09.

वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की

वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की जन्म (25 जनवरी 1978) एक यूक्रेनी राजनेता, पटकथा लेखक, अभिनेता, हास्य अभिनेता, और निर्देशक जो 2019 के यूक्रेनी राष्ट्रपति चुनाव के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए हैं।

10. ‘पद्मावत’ किसकी रचना है?

Answer 10.

मलिक मोहम्मद जायसी

मलिक मुहम्मद जायसी (1492-1548) हिन्दी साहित्य के भक्ति काल की निर्गुण प्रेमाश्रयी धारा के कवि थे। वे अत्यंत उच्चकोटि के सरल और उदार सूफ़ी महात्मा थे। जायसी मलिक वंश के थे। मिस्र में सेनापति या प्रधानमंत्री को मलिक कहते थे। दिल्ली सल्तनत में खिलजी वंश राज्यकाल में अलाउद्दीन खिलजी ने अपने चाचा को मरवाने के लिए बहुत से मलिकों को नियुक्त किया था जिसके कारण यह नाम उस काल से काफी प्रचलित हो गया था। इरान में मलिक जमींदार को कहा जाता था व इनके पूर्वज वहां के निगलाम प्रान्त से आये थे और वहीं से उनके पूर्वजों की पदवी मलिक थी। मलिक मुहम्मद जायसी के वंशज अशरफी खानदान के चेले थे और मलिक कहलाते थे। फिरोज शाह तुगलक के अनुसार बारह हजार सेना के रिसालदार को मलिक कहा जाता था। जायसी ने शेख बुरहान और सैयद अशरफ का अपने गुरुओं के रूप में उल्लेख किया है।

Check Also

General Knowledge Test July Month: Current Affairs GK Quiz Exam

General Knowledge Test July Month: Current Affairs GK Quiz Exam

General Knowledge Test July Month: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाखों छात्र रोज करंट अफेयर्स की …