Friday , October 4 2024
General Knowledge Test May Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test May Month: बुद्धि परीक्षण

General Knowledge Test May Month: 12-05-2024

GK Test [6]

May Month Quiz Index:

01. आई. क्यू. से क्या अभिप्राय है?

Answer 01.

इंटैलीजैंट कोशैंट (Intelligence quotient)

IQ stands for intelligence quotient and, in short, it is a measure of a person’s reasoning ability. In other words, an IQ test is supposed to gauge how well someone can use information and logic to answer questions or make predictions.

02. किस बंगाली निर्देशक ने भारतीय सिनेमा को विश्व में एक विशिष्ट पहचान दिलाई थी?

Answer 02.

सत्यजीत रे

Satyajit Ray was an Indian director, screenwriter, documentary filmmaker, author, essayist, lyricist, magazine editor, illustrator, calligrapher, and composer. Ray is widely considered one of the greatest and most influential film directors in the history of cinema.

03. ‘कफन’, ‘ईदगाह’ तथा ‘नमक का दारोगा’ जैसी प्रसिद्ध कथाकृतियों के रचयिता कौन थे?

Answer 03.

मुंशी प्रेमचंद

धनपत राय श्रीवास्तव – जो प्रेमचंद नाम से जाने जाते हैं, वो हिन्दी और उर्दू के सर्वाधिक लोकप्रिय उपन्यासकार, कहानीकार एवं विचारक थे। उन्होंने सेवासदन, प्रेमाश्रम, रंगभूमि, निर्मला, गबन, कर्मभूमि, गोदान आदि लगभग डेढ़ दर्जन उपन्यास तथा कफन, पूस की रात, पंच परमेश्वर, बड़े घर की बेटी, बूढ़ी काकी, दो बैलों की कथा आदि तीन सौ से अधिक कहानियाँ लिखीं। उनमें से अधिकांश हिन्दी तथा उर्दू दोनों भाषाओं में प्रकाशित हुईं। उन्होंने अपने दौर की सभी प्रमुख उर्दू और हिन्दी पत्रिकाओं जमाना, सरस्वती, माधुरी, मर्यादा, चाँद, सुधा आदि में लिखा। उन्होंने हिन्दी समाचार पत्र जागरण तथा साहित्यिक पत्रिका हंस का संपादन और प्रकाशन भी किया। इसके लिए उन्होंने सरस्वती प्रेस खरीदा जो बाद में घाटे में रहा और बन्द करना पड़ा। प्रेमचंद फिल्मों की पटकथा लिखने मुंबई आए और लगभग तीन वर्ष तक रहे। जीवन के अंतिम दिनों तक वे साहित्य सृजन में लगे रहे। महाजनी सभ्यता उनका अंतिम निबन्ध, साहित्य का उद्देश्य अन्तिम व्याख्यान, कफन अन्तिम कहानी, गोदान अन्तिम पूर्ण उपन्यास तथा मंगलसूत्र अन्तिम अपूर्ण उपन्यास माना जाता है।

04. भारतीय सिनेमा के उस सुप्रसिद्ध गायक का नाम बताएं जो साथ ही लेखक-निर्माता-निर्देशक तथा अभिनेता भी थे।

Answer 04.

किशोर कुमार

Kishore Kumar (born Abhas Kumar Ganguly; 4 August 1929 – 13 October 1987) was an Indian playback singer, musician and actor. He is widely regarded as one of the greatest, most influential and dynamic singers in the history of Indian music. Kumar was one of the most popular singers in the Indian subcontinent, notable for his yodelling and ability to sing songs in different voices. He used to sing in different genres but some of his rare compositions, considered classics, were lost in time.

05. भारत में पिन कोड की शुरुआत कब हुई?

Answer 05.

15 अगस्त, 1972

पिन कोड एक बहुत ही खास नंबर होता है जिस पर हमारा पूरा पोस्टल सिस्टम निर्भर करता है. इसकी शुरुआत 15 अगस्त 1972 को हुई थी

06. सन्‌ 1024 में किस आक्रमणकारी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला किया था?

Answer 06.

महमूद गजनवी ने

07. भारत में मुगल साम्राज्य की नींव किसने रखी थी?

Answer 07.

जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर ने

08. अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय का नाम बताएं?

Answer 08.

विंग कमांडर राकेश शर्मा

09. भारतीय संविधान कब लागू हुआ था?

Answer 09.

26 जनवरी, 1950 को

10. हिमालय श्रृंखला की तीन मुख्य नदियों के नाम बताओ?

Answer 10.

सिंधु, गंगा तथा ब्रह्मपुत्र

Check Also

General Knowledge Test March: Multiple Choice Questions for NDA

General Knowledge Test March: रेलवे परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान

General Knowledge Test March:  रेलवे परीक्षा में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं? आरआरबी ग्रुप …