Thursday , November 21 2024
General Knowledge Test November: Current Affair Questions, MCQ

General Knowledge Test November: Current Affair Questions, MCQ

GK Test [2]

November Month Quiz Index:

General Knowledge Test November Month: 19-11-2023

01. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?

Answer 01.

22 मार्च को

विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना है। ब्राजील में  रियो डी जेनेरियो में वर्ष 1992 में आयोजित[3] पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गई तथा वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र ने अपने सामान्य सभा के द्वारा निर्णय लेकर इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच में जल संरक्षण का महत्व साफ पीने योग्य जल का महत्व आदि बताना था।

02. परमाणु बम का विकास किस प्रोजेक्ट के तहत हुआ था?

Answer 02.

द मैनहट्टन प्रोजैक्ट

The Manhattan Project was a top-secret program to make the first atomic bombs during World War II. Its results had profound impacts on history: the subsequent nuclear arms race has radically changed the political world order in ways that are still evident today.

Thousands of scientists, including theoretical physicist J. Robert Oppenheimer, took part in the Manhattan Project, often while they and their families were lodged at secret military bases in remote locations. It resulted in the two atomic bombs dropped on the Japanese cities of Hiroshima and Nagasaki in August 1945, which brought World War II to its end and probably killed more than 100,000 people.

03.जीरो माइल स्टोन‘ भारत के किस शहर में स्थापित है?

Answer 03.

नागपुर में

हर चीज का कोई न कोई केंद्र जरूर होता है. हर देश का एक भौगोलिक केंद्र होता है। उसी तरह भारत का भी है. इसे अंग्रेजों ने बनाया था। ये जगह भारत के एक शहर में पड़ती है, जहां पर Zero Mile का भी लगाया गया. खास बात यह भी है कि इस शहर से भारत चारों बड़े महानगर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता लगभग बराबर दूरी पर हैं।

जब अंग्रेजों ने भारत को विभाजित किया, तो विभाजन के बाद नागपुर को पूरे देश का केंद्र माना गया और यहां एक पत्‍थर स्‍थापित किया गया, जिसे ‘जीरो माइल’ का नाम दिया गया। पुरातत्‍वि‍क भाषा में कहें तो नागपुर में जिस जगह ‘जीरो माइल’ लगाया गया है, वह भारत का भौगोलिक केंद्र है।

04.हरिजन सेवक संघ‘ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे?

Answer 04.

घनश्याम दास बिड़ला

पहले इस संगठन का नाम अस्पृश्यता निवारण संघ रखा गया था, जिसे 13 सितम्बर 1933 को हरिजन सेवक संघ नाम दिया गया। इसके प्रथम अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति घनश्यामदास बिड़ला तथा सचिव अमृतलाल विट्ठलदास ठक्कर हुए। संघ का मुख्यालय गाँधी आश्रम, किंग्सवे कैम्प, दिल्ली में है।

05.सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान‘ कहां स्थित है?

Answer 05.

श्रीनगर में

सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान एक खूबसूरत जगह है, जो जम्मू और कश्मीर राज्य के श्रीनगर जिले में स्थित है। पार्क को सिटी फॉरेस्ट नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है। इस राष्ट्रीय उद्यान का कुल क्षेत्रफल लगभग 9 किमी² है, और इसका नाम प्रसिद्ध भारतीय पक्षी विज्ञानी (भारत के प्रसिद्ध प्रकृतिवादी और पक्षी द्रष्ट) सलीम अली के सम्मान में रखा गया था। सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान का नाम आधिकारिक तौर पर वर्ष 1986 में रखा गया था।

इस पार्क को 1998 से 2001 तक जम्मू और कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा रॉयल स्प्रिंग गोल्ड कोर्स के नाम से एक स्वर्ण पाठ्यक्रम में परिवर्तित किया गया था। मैंग्रोव झाड़ियों में सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य वनस्पतियां शामिल हैं, जो पक्षी देखने वालों और पर्यटकों के लिए समान है। यहाँ, आगंतुकों के पास और दूर से उड़ने वाली एवियन प्रजातियों की विविधता देखने की संभावना है।

06. टुंगरो रोग किस फसल से संबंधित है?

Answer 06.

धान

Tungro Disease

  • Plants affected by tungro exhibit stunting and reduced tillering. Their leaves become yellow or orange-yellow, may also have rust-colored spots.
  • Discoloration begins from leaf tip and extends down to the blade or the lower leaf portion
  • Delayed flowering, – panicles small and not completely exerted
  • Most panicles sterile or partially filled grains
  • Tungro virus disease affects all growth stages of the rice plant specifically the vegetative stage.

07. पौंग जलाशय में सर्वाधिक किस किस्म की मछली पाई जाती है?

Answer 07.

सिंघाड़ा मछली

08. एम.एस. स्वामीनाथन को किस क्रांति का जनक कहा जाता है?

Answer 01.

हरित क्रांति

मनकोम्बु संबासिवन स्वामिनाथन (जन्म: 7 अगस्त 1925, 28 सितंबर 2023) भारत के आनुवांशिक-विज्ञानी (आनुवंशिक वैज्ञानिक) थे जिन्हें भारत की हरित क्रांति का जनक माना जाता है। उन्होंने 1966 में मैक्सिको के बीजों को पंजाब की घरेलू किस्मों के साथ मिश्रित करके उच्च उत्पादकता वाले गेहूं के संकर बीज विकिसित किए। उन्हें विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन 1972 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

09. भाषाई आधार पर भारत में पहला राज्य कौन-सा बनाया गया था?

Answer 09.

आंध्र प्रदेश

10. भारत में ‘रजत क्रांति‘ (Silver Revolution) किससे संबंधित है?

Answer 10.

अंडा और चिकन उत्पादन

The massive increase in egg production is attributed to the “Silver Revolution”, which was supported by both public and private organisations. It took place between 1969 and 1978 while Indira Gandhi was Prime Minister. The late Dr BV Rao, the founder of Venkys (famous Indian Poultry Company), was the inspiration behind this revolution in the poultry industry.

Check Also

General Knowledge Test April: बैंक परीक्षा प्रश्न के लिए जीके प्रश्न और उत्तर

General Knowledge Test April Month: बैंकिंग सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

General Knowledge Test April: The banking sector plays a crucial role in India’s economy, making …