Wednesday , January 22 2025
General Knowledge Test November: Current Affair Questions, MCQ

General Knowledge Test November: Current Affair Questions, MCQ

GK Test [3]

November Month Quiz Index:

General Knowledge Test November Month: 26-11-2023

01. शिवाजी का राज्याभिषेक कब और कहां हुआ था?

Answer 01.

वर्ष 1674 में रायगढ़ में

शिवाजी महाराज एक ऐसे साहसी और संकल्पित योद्धा थे, जिन्होंने 17वीं शताब्दी में ‘हिंदवी स्वराज्य’ के संस्थापक के रूप में ऐतिहासिक कार्य किया। 6 जून, 1674 को अपूर्व भव्यता के साथ, वह छत्रपति, ‘सर्वोच्च संप्रभु’ के रूप में सिंहासन पर बैठे। छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जिससे इस संप्रभु और शक्तिशाली हिंदू साम्राज्य की नींव पड़ी।

02.साइलेंट वैली परियोजना‘ किस राज्य से संबंधित है?

Answer 02.

केरल

Silent Valley Movement was a movement against the state to protect Silent valley, an evergreen tropical forest in the Palakkad district of Kerala, India. It was started in 1973 to save the Silent Valley Reserve Forest from being flooded by a hydroelectric project.

03. भारतीय राष्ट्रीय ‘जैवि विविधता प्राधिकरण’ (National Biodiversity Authority) कब और कहां स्थापित किया गया?

Answer 03.

2003 में – मुख्यालय चेन्नई में है

Headquartered in Chennai, India, it acts as a facilitating, regulating and advisory body to the Government of India “on issues of conservation, sustainable use of biological resources and fair and equitable sharing of benefits arising out of the use of biological resources.” Additionally, it advises State Governments in identifying the areas of biodiversity importance (biodiversity hotspots) as heritage sites.

04. किस राज्य में सबसे बड़ा नदी द्वीप स्थित है?

Answer 04.

असम में

माजुली नदी द्वीप ब्रह्मपुत्र नदी में असम में स्थित है। यह विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है, इसका कुल क्षेत्रफल 352 वर्ग किलोमीटर है।

05. विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना किस भारतीय व्यक्तित्व ने की थी?

Answer 05.

रबींद्रनाथ टैगोर

विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना 1921 में रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन नगर में की। यह भारत के आर्कियोलॉजी में से एक है। अनेक स्नातक एवं स्नातकोत्तर संस्थान जुड़े हुए हैं। शांति निकेतन के संस्थापक रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 1861 ई. में कलकत्ता के एक गणतंत्र परिवार में हुआ था।

06. टोडरमल को किस उपाधि से नवाजा गया था?

Answer 06.

मुशरिफ-ए-दीवान

टोडरमल के काम करने के अंदाज से राजकोष को इतना फायदा हुआ कि मुगल बादशाह अकबर ने खुश होकर इन्हें दीवान-ए-अशरफ की पदवी से नवाजा। इसका अर्थ है जमीन से जुड़े विभाग का प्रमुख। टोडरमल ने अकबर के कार्यकाल में उत्कृष्ट भूमि राजस्व प्रणाली की शुरुआत की थी।

07. बारालाचा दर्रा किन दो राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को जोड़ता है?

Answer 07.

हिमाचल प्रदेश व लद्दाख को

दर्रा, जिसे बारा-लाचा दर्रा या बर-लाचा ला के नाम से भी जाना जाता है, हिमाचल प्रदेश के लाहौल क्षेत्र को जम्मू और कश्मीर के लद्दाख से जोड़ता है।

08. सूर्य की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते हैं?

Answer 08.

कोरोना

कोरोना सूर्य की सबसे बड़ी पर्त होती है। कोरोना का तीव्र तापमान अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है। सौर वायु सूर्य से लगभग ४०० से ७०० कि॰मी॰ प्रति सेकेंड की गति से बाहर निकलती है।

09. पहला विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट कब हुआ था?

Answer 09.

वर्ष 1877 में

विंबलडन चैंपियनशिप की शुरुआत 9 जुलाई 1877 में हुई थी। ये वो वक्त था जब केवल इसमें मेंस सिंगल्स के मैच ही खेले जाते थे और इसे द जेंटलमेंस सिंगल्स टूर्नामेंट के नाम से पुकारा जाता था।

10.वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड‘ का प्रतीक कौन-सा जानवर है ?

Answer 10.

जायंट पांडा

The World Wide Fund for Nature (WWF) is a Swiss-based international non-governmental organization founded in 1961 that works in the field of wilderness preservation and the reduction of human impact on the environment. It was formerly named the World Wildlife Fund, which remains its official name in Canada and the United States.

Check Also

General Knowledge Test July Month: Current Affairs GK Quiz Exam

General Knowledge Test July Month: Current Affairs GK Quiz Exam

General Knowledge Test July Month: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाखों छात्र रोज करंट अफेयर्स की …