Tuesday , January 21 2025
General Knowledge Test October: अक्टूबर मासिक सामान्य ज्ञान क्विज

General Knowledge Test October: NDA, CDSE Current Affairs GK

General Knowledge Test October Month: Officer’s Entry Routes in Indian Armed Forces – History of National Defence Academy / Indian Army dates back to ancient India. From the ancient era to the modern age Indian army has evolved through the ages, with the bravery of Indians. History of Indian Army is pregnant with real and true accounts of extraordinary heroism and valour and can be traced back to the ancient periods in India. The earliest mention of Indian Army is found in the ancient texts and scriptures, including the Vedas and the epics Mahabharata and Ramayana. Modern India has witnessed several valorous soldiers who have laid down their lives for their motherland. The names of such warriors have been immortalized in the history of Indian army.

There are two main routes of entry into the Army. Both are via prescribed competitive examinations, conducted by the Union Public Service Commission (UPSC). Entry after 10+2 is through the National Defence Academy (NDA) Exam; or you can enter after graduation or post-graduation by taking the Combined Defence Services Examination (CDSE), conducted twice a year, generally in the months of February and October.

GK Test [1]

October Month Quiz Index:

General Knowledge Test October Month: 01-10-2023

01. कूनो राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस प्रांत में स्थित है?

Answer 01.

मध्य प्रदेश

कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) भारत के मध्य प्रदेश राज्य में एक संरक्षित क्षेत्र है जिसे सन् 2018 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया था। इसकी स्थापना सन् 1981 को एक वन्य अभयारण्य के रूप में की गई थी। यह राज्य के श्योपुर और मुरैना ज़िलों पर विस्तारित है।

02. कोलेस्ट्रॉल का असामान्य स्तर मानव शरीर पर क्या प्रभाव डालता है?

Answer 02.

धमनियों का कठोर हो जाना

शरीर में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) का बढ़ना एक गंभीर समस्या है जो आपको दिल के रोग, नसों के रोग, हार्ट अटैक
और स्ट्रोक जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का शिकार बना सकती है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने पर कुछ
संकेत दिखाई देते हैं जिन्हें पहचानकर आप इस बीमारी को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं….

03. प्रथम लोकसभा की पहली बैठक कब हुई थी?

Answer 03.

13 मई, 1952 को

04. विश्व की सबसे लंबी भू-सीमा किन दो देशों के बीच है?

Answer 04.

कनाडा और अमरीका

05. लिन डैन और ली चोंग वेई किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?

Answer 05.

बैडमिंटन

06. भारत का सबसे बड़ा गार्डन कौन-सा है?

Answer 06.

जूलॉजिकल गार्डन, अलीपुर (कोलकाता)

07. भारतीय लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

Answer 07.

जी. वी. मावलंकर

गणेश वासुदेव मावलंकर (27 नवम्बर 1888 – 27 फरवरी 1956) भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं भारतीय लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष थे। उन्हें ‘दादासाहेब‘ के नाम से भी जाना जाता था। वे अहमदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रुप में लोकसभा में निर्वाचित हुये थे। उन्होने भारतीय संसदीय संस्थान में एक उत्कृष्ट वक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई।

08. पारिस्थितिकी निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत क्या है?

Answer 08.

सौर ऊर्जा

09. भारत ने किस टीम को हरा कर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामैंट 2023 जीता?

Answer 09.

श्रीलंका को

10. भारत का नेपोलियन किस शासक को कहा जाता है?

Answer 10.

समुद्रगुप्त को

समुद्र्गुप्त भारत के महान शासक थे जिन्होंने अपने जीवन काल मे कभी भी पराजय का स्वाद नही चखा। वि. एस. स्मिथ के द्वारा उन्हें भारत के नेपोलियन की संज्ञा दी गई थी।

Check Also

General Knowledge Test July Month: Current Affairs GK Quiz Exam

General Knowledge Test July Month: Current Affairs GK Quiz Exam

General Knowledge Test July Month: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाखों छात्र रोज करंट अफेयर्स की …