Monday , January 27 2025
General Knowledge Test September: सितम्बर मासिक सामान्य ज्ञान क्विज

General Knowledge Test September: सितम्बर मासिक सामान्य ज्ञान क्विज

General Knowledge Test September Month: Lakhs of candidates appear for NDA / NA Exam every year. The level of competition is only increasing for a limited number of seats announced for NDA Exam. Candidates preparing for this exam must have a detailed strategy and schedule to prepare. You must know the selection process and NDA syllabus to understand the demand of the exam. Here in this article we have provided some important tips that you can follow to prepare for NDA Exam.

While preparing for the NDA exam the first thing you need to do is make yourself acquainted with the NDA syllabus and NDA exam pattern.

For example,

  • How many sections are there in the exam?
  • Which section carries how many marks?
  • What is the syllabus for each section?
  • Time in which you need to finish the exam and much more.

NDA Exam Pattern: General Knowledge Test September

There are two sections in NDA Written Exam- Mathematics and General Ability Test. The exam is conducted in offline mode. The detailed exam pattern for NDA is as follows:

Subject Paper Total No. Of Questions Exam Duration Maximum Marks
Mathematics 1 120 2.5 Hours 300
General Ability Test 2 150 2.5 Hours 600
Total 270 5 Hours 900

GK Test [1]

September Month Quiz Index:

General Knowledge Test September Month: 03-09-2023

01. वायमंडलीय दबाव को किस यंत्र से मापा जाता है?

Answer 01.

बैरोमीटर

02. विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम कब से प्रभावी हुआ?

Answer 02.

वर्ष 2006 से

03.एग्रीकल्चर शॉट‘ किस खेल से संबंधित है?

Answer 03.

क्रिकेट

04. सुभाष चंद्र बोस द्वारा आजाद हिंद फौज के हिस्से के रूप में गठित महिला रैजीमैंट का क्या नाम था? पहली कमांडर कौन थी?

Answer 04.

रानी झांसी रेजिमेंट

झाँसी की रानी रेजिमेंट आज़ाद हिन्द फ़ौज की एक महिला रेजिमेंट थी, जो 1942 में भारतीय राष्ट्रियावादियो द्वारा दक्षिण-पूर्व एशिया में जापानी सहायता से औपनिवेशिक भारत को ब्रिटिश राज से आज़ादी दिलवाने के उद्देश्य से बनायी गयी थी।

कैप्टन लक्ष्मी स्वामीनाथन जो लक्ष्मी सहगल के नाम से अधिक जानी जाती थीं

लक्ष्मी सहगल (जन्म लक्ष्मी स्वामीनाथन; 24 अक्टूबर 1914 – 23 जुलाई 2012) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की एक क्रांतिकारी, भारतीय राष्ट्रीय सेना की एक अधिकारी और आज़ाद हिंद सरकार में महिला मामलों की मंत्री। लक्ष्मी को आमतौर पर भारत में कैप्टन लक्ष्मी के रूप में संदर्भित किया जाता है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा में बंदी बनाए जाने पर उनकी रैंक का संदर्भ था।

05. सियाचिन हिमनद (ग्लेशियर) कहां स्थित है?

Answer 05.

नुत्रा घाटी (लद्दाख) के उत्तर में

सियाचिन ग्लेशियर हिमालय की पूर्वी काराकोरम पर्वतमाला में भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास लगभग स्थित एक हिमानी (ग्लेशियर) है। यह काराकोरम की पांच बड़े हिमानियों में सबसे बड़ा और ध्रुवीय क्षेत्रों के बाहर (ताजिकिस्तान की फ़ेदचेन्को हिमानी के बाद) विश्व की दूसरी सबसे बड़ा ग्लेशियर है। समुद्रतल से इसकी ऊँचाई इसके स्रोत इंदिरा कोल पर लगभग 5,753 मीटर और अंतिम छोर पर 3,620 मीटर है। सियाचिन ग्लेशियर पर 1984 से भारत का नियंत्रण रहा है और भारत इसे अपने लद्दाख़ राज्य लेह ज़िले के अधीन प्रशासित करता है। पाकिस्तान ने इस क्षेत्र से भारत का नियंत्रण अन्त करने के कई विफल प्रयत्न करे हैं और वर्तमानकाल में भी सियाचिन विवाद जारी रहा है।

06. विश्व सामाजिक संरक्षण रिपोर्ट (World Social Protection Report) किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है?

Answer 06.

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा (ILO)

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की ‘वर्ल्ड सोशल प्रोटेक्शन रिपोर्ट 2020-22’ से पता चला है कि वैश्विक स्तर पर 4.1 बिलियन लोगों को किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा प्राप्त नही है।

07. भारत में जनसंख्या स्थायित्व का लक्ष्य किस वर्ष तक निर्धारित किया गया है?

Answer 07.

2045 तक

08. हिमाचल में ट्यूलिप गार्डन कहां स्थित है?

Answer 08.

पालमपुर (कांगड़ा) में

सीएसआइआर आइएचबीटी की ओर से पालमपुर में देश का दूसरा टयूलिप गार्डन तैयार कर दिया है। पालमपुर में यह गार्डन अब आम लोगों के लिए भी खुल गया है, ताकि लोग इसकी सुंदरता को निहार सकें। बड़ी बात ये है कि इस गार्डन में लगाए गए टयूलिप पौधे स्वदेशी हैं और हिमाचल के लाहुल-स्पीति में तैयार किए गए हैं। पालमपुर में मिली टयूलिप गार्डन की सफलता के बाद अब संस्थान प्रदेश में अन्य स्थानों में भी गार्डन तैयार करने की योजना बना रहा है। इसके तहत धर्मशाला में योल क्षेत्र में गार्डन बनेगा। इस गार्डन की अन्य सारे काम हो चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन को टयूलिप पौधे उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते जिला प्रशासन ने सीएसआइआर आइएचबीटी प्रबंधन ने इस गार्डन के लिए टयूलिप पौधे उपलब्ध करवाने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक इससे पहले देश में श्रीनगर में एक मात्र टयूलिप गार्डन था, जिसे देखने के लिए देश भर में लोग जाते हैं। इस गार्डन से तैयार होने वाला टयूलिप पौधा यूरोप में निर्यात किया जाता है। वहीं भारत के टयूलिप के पौधे नीदरलैंड, होलेंड और अफगानिस्तान से आयात किए जाते हैं। मुख्य रूप से भारत के लिए अफगानिस्तान की आयात का मुख्य माध्यम है। अब अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए आयात करना संभव नहीं रहा है। ऐसे में सीएसआइआर आइएचबीटी ने लाहुल-स्पीति और लद्दाख के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए वहीं टयूलिप के पौधे तैयार किए हैं। पहाड़ी इलाकों में टयूलिप ज्यादा पनपता है। गार्डन में लगाए जाने वाले फूलों से सुंदरता के चार चांद लग जाते हैं।

09. भारत में जनगणना का कार्य सर्वप्रथम कब किया गया था?

Answer 09.

वर्ष 1881 में

आधुनिक भारत में जनगणना की शुरुआत के संबंध में उन्होंने बताया कि वर्ष 1872 में पहली जनगणना हुई। लेकिन प्रथम समकालीन जनगणना की शुरुआत 1881 में मानी गई। वहीं स्वतंत्र भारत में वर्ष 1951 में पहली जनगणना हुई।

10. भारत में ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन किस देश के सहयोग से किया जा रहा है?

Answer 10.

रूस

ब्रह्मोस एक कम दूरी की रैमजेट, सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल है। इसे पनडुब्बी से, पानी के जहाज से, विमान से या जमीन से भी छोड़ा जा सकता है। रूस की एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया तथा भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने संयुक्त रूप से इसका विकास किया है। यह रूस की पी-800 ओंकिस क्रूज मिसाइल की प्रौद्योगिकी पर आधारित है।

Check Also

General Knowledge Test July Month: Current Affairs GK Quiz Exam

General Knowledge Test July Month: Current Affairs GK Quiz Exam

General Knowledge Test July Month: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाखों छात्र रोज करंट अफेयर्स की …