10th CBSE Hindi Pre-board: दसवीं कक्षा हिन्दी प्री-बोर्ड (2024-25) – St. Margaret Sr. Sec. School, Prashant Vihar, सेक्टर 14, रोहिणी, दिल्ली – 85
School Name: | St. Margaret Sr. Sec. School, D-BLOCK, Prashant Vihar, Sector 14, Rohini, New Delhi 110085 India |
Class: | 10th Standard (CBSE) – Pre-board 2024-25 |
Subject: | Hindi Set-A (085) |
Time Duration: | 03 Hours |
Maximum Marks: | 80 |
Date: | 22 December, 2024 |
सामान्य निर्देश: 10th CBSE Hindi Pre-board
- इस प्रश्नपत्र में घार खंड हैं – क, ख, ग, घ।
- खंड-क में ‘अपठित बोध’ से प्रश्न पूछे गए हैं, जिनके उत्तर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए दीजिए।
- खंड-ख में ‘व्यावहारिक व्याकरण’ से प्रश्न पूछे गए हैं।
- खंड-ग में ‘पाठ्यपुस्तक’ पर आधारित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दीजिए।
- खंड-ध में रचनात्मक लेखन’ पर आधारित है तथा आंतरिक विकल्प भी दिए गए हैं।
- चारों खंडों के कुल 16 प्रश्न हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
- यथासंभव सभी खंडों के प्रश्नों के उत्तर क्रमशः लिखिए।
खंड ‘क’ – अपठित बोध: 10th CBSE Hindi Pre-board II
प्रश्न 01: निम्नलिखित गदयांश को ध्यानपूर्वक पढकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
‘तेते पाँव पसारिए जेती लंबी सौर‘ वाली कहावत बड़ी सार्थक है। भविष्य को सुखमय बनाने के लिए यह आवश्यक है कि आय का एक अंश नियमित रूप से बचाया जाए जिससे आगे आने वाली आवश्यकताओं की पूर्ति सरलता से हो सके! इस तरह सीमित खर्च करने वाला व्यक्ति मितव्ययी कहलाता है। अनावश्यक व्यय करके जो व्यक्ति धन का दुरुपयोग करता है वह फिजूल खर्च माना जाता है। वास्तव में मितव्ययिता ही बचत और संचय की कुंजी है। मनुष्य के जीवन में जो आदतें बचपन में पड़ जाती हैं वे किसी-न-किसी रूप में जीवन भर बनी रहती हैं। इसलिए बचपन से ही मितव्ययिता और बचत की आदतों का विकास आवश्यक है। कुछ बालक जेब खर्च के लिए मिले धन से भी बचत करते हैं। पैसा बचाकर अपनी-अपनी गुल्लक जल्दी-जल्दी भरने की उनमें होड़ लगी रहती है। कहा भी गया है कि एक-एक बूँद से सागर भरता है और एक-एक पैसा एकत्र करने से धन संचय होता है। देश के आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास के लिए शासन को धन चाहिए। धन प्राप्त करने के साधनों में जनता पर लगाए गए कर, सरकारी उदयोगों का उत्पादन, निर्यात आदि मुख्य हैं। एक अन्य महत्वपूर्ण साधन बैंकों तथा डाकघरों में संचित वह धनराशि है, जिसे नागरिक राष्ट्रीय बचत योजनाओं के अन्तर्गत जमा करते हैं। राष्ट्रीय विकास के कार्यक्रमों में शासन इस संचित धनराशि का उपयोग सरलता से करता है। शासन की ओर से नगरों और गाँवों में बैंकों और डाकघरों की शाखाएँ खोली गई हैं। इनमें बालक-बालिकाओं और बड़ी उम्र के लोगों को बचत का धन जमा करने की सुविधा दी जाती है। इस दिशा में डाकघरों की सेवाएँ विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।
(क) लेखक के अनुसार बचपन में क्या अनिवार्य है:
- जेब खर्च की अनिवार्यता
- मितव्ययिता और बचत की आदतों का विकास
- गुल्लक को जल्दी-जल्दी भरने की होड़
- अनावश्यक फिजूलखर्ची की आदत
(ख) शासन की ओर से नगरों और गांवों को क्या सुविधा दी गयी है:
- संचित धनराशि का उपयोग समानता से करवाने की सुविधा।
Question Paper Page 01:
Question Paper Page 02:
For remaining questions – please refer PDF displayed below:
About St. Margaret Sr. Sec. School, Prashant Vihar, Sector 14, Rohini, Delhi-85
Located in the North–West Delhi, St. Margaret. Sr. Sec. School, Prashant Vihar, Rohini is one of the prominent institutions scattering its influential educational facilities across the boundaries through various means. The school was established in 1988 and has been affiliated to CBSE since then. The school is renowned for providing quality education to the students in all aspects resulting in an impeccable academic result of class X and XII Board Examination every year.