Sunday , December 22 2024
Letters

सफलता पर सखी को बधाई पत्र

पी 509 ए
रोहिणी,
दिल्ली।
दिनांक 20. 6. 2017

प्रिय सखी रेखा,

सप्रेम नमस्ते।

आज ही बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा परिणाम घोषित हुआ और तुम्हारा चित्र सभी समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठ पर छपा हुआ था, जिससे ज्ञात हुआ कि इस परीक्षा में तुमने सर्वोत्तम अंक प्राप्त किये हैं। समाचार पढकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। मुझे तो पहले से ही मालूम था कि तुम अवश्य ही सर्वोत्तम अंक प्राप्त करोगी, क्योंकि तुम पहली कक्षा से ही अपने पूरे विद्यालय में प्रथम आती रही हो। तुम्हारी स्मरण शक्ति भी तीव्र है। तुम्हारे माता-पिता भी तुम्हारी पढाई का पूरा ध्यान रखते हैं और उनका आशीर्वाद भी तुम्हें प्राप्त है।

मैं परीक्षा में तुम्हें सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई देती हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि तुम भविष्य में इसी तरह सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ती रहो।

पूज्य मौसी जी और मौसा जी को नमस्ते और संदीप को प्यार।

तुम्हारी प्रिय सखी,
रीता शर्मा

Check Also

Letters

अस्वस्थता के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र

सेवा में, श्रीमती प्रधानाचार्य, दिल्ली आदर्श विद्यालय, करनाल रोड, दिल्ली। महोदया, सविनय निवेदन यह है …