सेवा में,
थानाध्यक्ष,
लारेंस रोड,
दिल्ली।
महोदय,
पिछले कुछ दिनों से महिलाओं की चैन खींचना, लडकियों को सड़क पर छेड़ना, दुकानदारों से जबरदस्ती पैसा लेना, लोगों की अकारण पिटाई करना, सामान खरीदने के बाद पैसे न देना, साइकिल जैसी छोटी-छोटी वस्तुओं की चोरी होना, चाकू दिखाकर लोगों से उनका कीमती सामान छीन लेना, अकारण आम आदमी को धमकी देना आदि घटनाएँ प्रतिदिन घटने लगी हैं। लोग बाहर आने-जाने से कतराते हैं।
आप से अनुरोध है कि इस सन्दर्भ में उचित करवाई करके नागरिकों का सहयोग प्राप्त करें। पहले भी आपको नागरिकों का पूर्ण सहयोग मिलता रहा है। दोपहर और रात में पुलिस गस्त तैनात कर दी जाए। आपके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से प्रत्येक नागरिक आपका कृतज्ञ रहेगा।
भवदीया,
दीपशिखा
पी 55,
लारेंस रोड।
दिनांक: 6.3.2018