सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य,
राजकीय बाल विद्यालय,
आनन्द पर्वत,
दिल्ली।
विषय: विद्यालय छोड़ने पर प्रमाण पत्र हेतु।
महोदय,
मैंने इसी वर्ष आपके विद्यालय से सातवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेरे पिता जी भारत सरकार के कार्यालय में अधिकारी हैं। उनका स्थानान्तरण दिल्ली से देहरादून हो गया है। हमारा सारा परिवार दिल्ली से जा रहा है। हमारे विद्यालय में छात्रावास (होस्टल) की भी कोई व्यवस्था न होने के करण मेरा यहाँ पर अकेले रहकर पढ़ पाना असम्भव है।
आप से अनुरोध है कि मुझे ‘विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र’ देकर कृतार्थ करें। जिससे मैं देहरादून जाकर किसी अच्छे विद्यालय में प्रवेश ले सकूं। मैंने विद्यालय की पुस्तकें लौटा दी हैं और मुझ पर किसी प्रकार का शुल्क बकाया नहीं है।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
दिलीप
कक्षा -आठवीं ‘ब’
अनुक्रमांक – 25
दिनांक – 26, 6, 2017
Sir – 12th ho Jane ke bad transfer certificate ke liye application
12th pass-out ke bad college me admission karvana uske liye mujhe aavedan patra likhana hai.
My father is not able to pay my semester fee request for my original certificate