Sunday , December 22 2024
Letters

अस्वस्थता के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य,
दिल्ली आदर्श विद्यालय,
करनाल रोड,
दिल्ली।

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की ‘आठवीं’ कक्षा की छात्रा हूँ। कल दोपहर स्कूल के पूर्णावकाश के पश्चात् घर जाते ही मेरी तबियत अचानक खराब हो गई। मैं ज्वर-ग्रस्त होने के कारण पाँच दिन तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। डॉक्टर ने मुझे पूर्ण विश्राम की सलाह दी है।

प्रार्थना-पत्र के साथ चिकित्सक का प्रमाण-पत्र भी संलग्न है।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
रीता
कक्षा ‘आठवीं’ ‘अ’
रोल न०. 26
दिनांक – 4 अप्रैल 2017.

Check Also

Letters

विद्यालय छोड़ने पर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र

सेवा में, श्रीमान् प्रधानाचार्य, राजकीय बाल विद्यालय, आनन्द पर्वत, दिल्ली। विषय: विद्यालय छोड़ने पर प्रमाण …