‘जीसस तुम्हारे भगवान, इनकी ही पूजा करना’: मेरठ के ईसाई स्कूल पर परिजनों ने लगाया आरोप, कहा- कक्षा 3 के बच्चों ले जाया गया कब्रिस्तान; पुलिस कर रही जाँच
मेरठ स्कूल टीचर्स पर धर्म परिवर्तन का आरोप: उत्तर प्रदेश में मेरठ के परतापुर क्षेत्र में स्थित एक ईसाई मिशनरी स्कूल के कक्षा 3 के बच्चों को आँखों पर पट्टी बाँधकर बस से कब्रिस्तान ले जाया गया। वहाँ उनसे प्रार्थना कराई गई। उनके शरीर पर कब्र की मिट्टी भी लगाकर कहा गया कि उनके भगवान जीसस हैं और अब से उन्हें जीसस की ही पूजा करनी है। स्कूल ने हेडमास्टर ने बच्चों को धमकाते हुए कहा कि इसके बारे में किसी को बताने पर उन्हें सजा मिलेगी।
मेरठ -स्कूल टीचर्स पर धर्म परिवर्तन का आरोप, कक्षा-3 के छात्र को कब्रिस्तान ले गए शिक्षक
आंखों पर पट्टी बांधकर बस से ले गए कब्रिस्तान, टीचर कैथरीन बोली- “आपके भगवान जीसस”
“अब इसी भगवान की आपको पूजा करनी है”, “कब्रिस्तान टूर” का जिक्र करने पर दी धमकी
स्कूल प्रबंधन से शिकायत पर… pic.twitter.com/9QEVfAxPXj
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 26, 2025
बच्चों के परिजनों का आरोप है कि सेंट पैट्रिक्स स्कूल प्रशासन ने बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा है कि आरोप लगाने वाले बच्चों के जाकर पुलिस अधिकारियों ने मुलाकात की और स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।