Sunday , December 22 2024
लंदन के स्कूल में हिंदू बच्चे को इस्लामी पाठ पढ़ा रहे थे साथी, 3 मुस्लिम छात्र सस्पेंड
लंदन के स्कूल में हिंदू बच्चे को इस्लामी पाठ पढ़ा रहे थे साथी, 3 मुस्लिम छात्र सस्पेंड

लंदन के स्कूल में हिंदू बच्चे को इस्लामी पाठ पढ़ा रहे थे साथी, 3 मुस्लिम छात्र सस्पेंड

7 साल के बच्चे का कलावा कटवाया, कहा- हलाल मीट खाओ, शरीर मजबूत होगा

बच्चे के पिता ने जानकारी दी कि हिन्दू बच्चे को मुस्लिम छात्रों ने बताया कि यदि वह मांस खाएगा तो उसका शरीर मजबूत होगा। उन्होंने उसे बताया कि यदि वह हलाल मांस खाएगा तो उसका शरीर और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा। बच्चे ने एक दिन अपने घर में अपना नाम मुहम्मद रखे जाने की मांग भी की।

लंदन के स्कूल में हिंदू बच्चे को इस्लामी पाठ पढ़ा रहे थे साथी, 3 मुस्लिम छात्र सस्पेंड

इंग्लैंड के एक स्कूल में एक बच्चे का धर्मांतरण करवाने का प्रयास किया गया। यह प्रयास उसके साथ पढ़ने वाले बच्चों ने किया। हिन्दू बच्चे के साथ पढ़ने वाले मुस्लिम छात्रों ने उसे बताया कि यदि वह हलाल मीट खाएगा तो उसका शरीर मजबूत हो जाएगा। हिन्दू बच्चे के पिता ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है।

इंग्लैंड की एक समाचार वेबसाइट के अनुसार, एक हिन्दू बच्चे के पिता ने उसके 7 वर्षीय बालक को इस्लाम में धर्मांतरित किए जाने की शिकायत की है। मुस्लिम छात्रों ने अपने हिन्दू साथी को मुहम्मद नाम रखने के लिए राजी करवा लिया और उसका कलावा भी कटवा दिया।

बच्चे के पिता ने जानकारी दी कि हिन्दू बच्चे को मुस्लिम छात्रों ने बताया कि यदि वह मांस खाएगा तो उसका शरीर मजबूत होगा। उन्होंने उसे बताया कि यदि वह हलाल मांस खाएगा तो उसका शरीर और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा। बच्चे ने एक दिन अपने घर में अपना नाम मुहम्मद रखे जाने की मांग भी की।

बच्चे के पिता ने जब इस मामले में की शिकायत उसकी कक्षाध्यापक से की तो उसने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बदले में उसने कहा कि बच्चे नई चीजें सीख रहे हैं। हिन्दू बच्चे को इस्लामी छात्रों ने धमकाया कि यदि वह अपना नाम मुहम्मद नहीं रखता है तो वह उससे दोस्ती नहीं रखेंगे।

बच्चे के पिता ने इस बात की शिकायत इसके बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका से की है। इस शिकायत के बाद तीनों इस्लामी छात्र स्कूल से निलंबित कर दिए गए हैं। पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया है कि वह अपने घर पर धर्म सम्बन्धी बात नहीं करते है। उन्होंने बताया कि वह घर में हिन्दू धर्म के विषय में तक बात नहीं करते लेकिन इस्लामी छात्र उनके बच्चे को निशाना बना रहे हैं।

इस्लामी छात्रों पर एक्शन के बाद बच्चे के पिता ने आसपास के परिवारों से भी बात की है और उन्हें भी इस स्थिति के बारे में चेताया है। हिन्दू के पिता ने यह भी जानने का प्रयास किया है कि उसके बच्चे को धर्मांतरण के निशाने पर क्यों लिया गया।

Check Also

Delhi: Basement of 13 coaching centers sealed after drowning of 3 students

Delhi: Basement of 13 coaching centers sealed after drowning of 3 students

Delhi: Basement of 13 coaching centers sealed, illegal ‘libraries’ vacated after drowning of 3 students …