Wednesday , January 22 2025
Unseen Passages

अपठित गद्यांश और पद्यांश Hindi Unseen Passages II

निम्नलिखित पद्यांश पढो और प्रश्नों के उत्तर लिखो।

काँटों से जुदा होकर
फूल है उदास
उसको डराती है एक बात
जाने किस मार्ग पर उसे
फेंका जाएगा

अर्थी पर, मंदिर में
या हार में गूँथा जाएगा
या तोड़-तोड़ उसके अस्तित्व को
दुल्हे के ऊपर डाला जाएगा

फूल-फूल से कहता है
काँटों से नहीं, मनुष्य से डरता हूँ
काँटों के साथ हँसता हूँ, खिलता हूँ
मानव के हाथों पल-पल मरता हूँ।

उपर्युक्त पद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

1. निम्नलिखित प्रश्नों के लिए सही विकल्प का चुनाव करें –

(क) कविता में फूल के मन का कौन-सा भाव प्रकट हो रहा है?

  1. प्रसन्नता का
  2. उदासीनता का
  3. सुख का
  4. कोई भी नहीं

(ख) अस्तित्व का अर्थ है –

  1. आयु
  2. पहचान
  3. भाव
  4. समझदारी

2. निम्नखित प्रश्नों के उत्तर लिखो पद्यांश में से ढूँढकर लिखो।

(क) ‘मानव’ का पर्यायवाची – ……………

(ख) ‘मुरझाना’ का विलोम – ……………

3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो।

(क) फूल को क्या डर है?
(ख) फूल काँटों की बजाए मनुष्य से क्यों डरता है?

Check Also

Unseen Passages

Unseen Comprehension Passages

Comprehension of an unseen passage means a complete and thorough understanding of the passage. The …

2 comments

  1. your website helped me so much
    its a amazing web page

  2. Where is answers!