अपठित गद्यांश और पद्यांश Hindi Unseen Passages III [04]
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
जो फूलों से खिल जाते हैं, काँटों में भी मुस्कुराते,
सारे जग को महकाते, प्यार सभी का वे पाते।
करें बड़ों का जो आदर, दें छोटों को स्नेह मधुर,
काम दूसरों के वे आते, सबके दिल में वे बस जाते।
पढ़-लिखकर जो विद्वान बनें, पाकर ज्ञान महान बनें,
दुनिया को वे कुछ दे जाते, सम्मान सभी का वे पाते।
1. कैसे लोग सभी का प्यार पाते हैं?
- फूलों को खिलाने वाले
- मुश्किलों में हँसने वाले
- जग को महकाने वाले
- पढ़-लिख जासब
2. दूसरों के काम आने वाले लोगों के साथ क्या होता है?
- सब उन्हें भूल जाते हैं
- सब उनकी बुराई करते हैं
- सबके दिल में बस जाते हैं
- इनमें से कोई नहीं