Sunday , December 22 2024
Unseen Passages

अपठित काव्यांश Hindi Unseen Verses And Passages

अपठित काव्यांश

अपठित काव्यांश का अर्थ है ‘वह कविता का अंश या कविता जो पहले पढ़ी न गई हो‘। अपठित काव्यांश में किसी कविता का एक अंश दिया जाता है तथा उस पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह कविता किसी (अर्थात उसी कक्षा के) पाठ्यक्रम की पुस्तक में से नहीं दी जाती है। इसे पढ़कर इससे सम्बन्धित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। इससे छात्रों की कविता पढ़ने और समझने की क्षमता का विकास होता है।

विधि

इनको हल करते समय निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना अनिवार्य है।

  1. कविता को दो-तीन बार पढ़ना चाहिए, जिससे उसका भाव और अर्थ अच्छी तरह समझ में आ जाए।
  2. कविता को समझकर उत्तर देने चाहिए।
  3. प्रश्नों के उत्तर कविता की लाइनों में नहीं देने चाहिए, बल्कि अपने शब्दों में गद्य में देने चाहिए।
  4. उत्तर सरल, स्पष्ट और कम शब्दों का प्रयोग करके भावों के साथ व्यक्त करना चाहिए।

अपठित काव्यांश Hindi Unseen Passages IV [01]

निम्निलिखित काव्यांशों को पढ़कर उनके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए:

चौड़ी सड़क गली पतली थी
दिन का समय घनी बदली थी
रामदास उस दिन उदास था
अंत समय आ गया पास था
उसे बता यह दिया गया था, उसकी हत्या होगी।

धीरे-धीरे चला अकेले
सोचा साथ किसी को ले ले
फिर रह गया, सड़क पर सब थे
सभी जानते थे यह, उस दिन उसकी हत्या होगी।

खड़ा हुआ वह बीच सड़क पर
दोनों हाथ पेट पर रख कर
सधे कदम रख करके आए
लोग सिमट कर आँख गड़ाए
लोग देखने उसको, जिसकी तय थे हत्या होगी।

निकल गली से तब हत्यारा
आया उसने नाम पुकारा
हाथ तौलकर चाकू मारा
छूटा लोहू का फव्वारा
कहा नहीं था उसने आखिर, उसकी हत्या होगी?

प्रश्न:

  1. रामदाश की उदासी का क्या कारण था?
  2. रामदास अपने साथ किसी को लेते-लेते क्यों रुक गया?
  3. सड़क पर हत्या होने का क्या मतलब है?
  4. जनता के सामने एक आम आदमी की हत्या किस बात का सूचक है?

Check Also

Unseen Passages

अपठित गद्यांश और पद्यांश Hindi Unseen Passages II

निम्नलिखित पद्यांश को पढकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए – देश हमें देता सब कुछ, हम …

2 comments

  1. Very helpful!

  2. This is a very helpful website for Hindi learners.